Anamika: 75 Kavitayen

Sethi, R. (Ed.) (2023). Anamika: 75 Kavitayen (First ed.). New Delhi, India: Nayi Kitab Prakashan. ISBN (Under publication)

‘अनामिका : 75 कविताएँ’ हिंदी की वरिष्ठ कवयित्री अनामिका की कविताओं का संकलन है जिसका चयन एवं संपादन किया प्रसिद्ध आलोचक रेखा सेठी ने। इस संकलन की सभी कविताएँ अनामिका के कवि व्यक्तित्व को समझने में मदद करती हैं। यहाँ कुछ उनकी बहुत लोकप्रिय कविताएँ हैं, साथ ही ऐसी भी हैं जिनकी चर्चा भले ही अधिक न हुई हो लेकिन वे इस दृष्टि से महत्त्वपूर्ण हैं कि उनके माध्यम से हमें अनामिका जी की कविता और भाषा की वैविध्यपूर्ण रचनाधर्मिता को समझने का अवसर मिलता है। रेखा सेठी ने बड़े जतन से इस संकलन को संजोया है और विस्तृत भूमिका में अनामिका की कविताओं के अनेक पहलुओं को उजागर किया है।

Scroll to Top