अधिक पढ़ने के लिए, किसी भी पुस्तक पर क्लिक करें
पुस्तकों के विषय में
स्त्री लेखन, स्त्री की चिंतनशील मनीषा के विकास का ही ग्राफ है जिससे सामाजिक इतिहास का मानचित्र गढ़ा जाता है और जेंडर तथा साहित्य पर हमारा दिशा-बोध निर्धारित होता हैI एक मानवीय इकाई के रूप में स्त्री और पुरुष, दोनों अपने समय व यथार्थ के साझे भोक्ता हैं लेकिन परिस्थितियाँ समान होने पर भी स्त्री दृष्टि, दमन के जिन अनुभवों व मन:स्थितियों से बन रही है, उसमें मुक्ति की आकांक्षा जिस तरह करवटें बदल रही है, उससे यह स्वाभाविक है कि साहित्यिक संरचना तथा आलोचना, दोनों की प्रणालियाँ बदलेंI स्त्री-कविता पर केन्द्रित इस अध्ययन का आधार बिंदु स्त्री-रचनाशीलता को समझने की कोशिश हैI स्त्री-कविता की पहचान और उसके भीतर के द्वंद्व को लेकर जो बिम्ब मन में बनता है उसमें उलझे धागों की माफिक कई कोर-किनारे एक साथ हैंI
आगे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
अधिक पढ़ने के लिए, किसी भी पुस्तक पर क्लिक करें
‘विज्ञापन डॉट कॉम’ तथा ‘विज्ञापन : भाषा और संरचना’
विज्ञापन का स्वरूप व्यावसायिक और रचनात्मक दोनों है। व्यावसायिक उद्देश्यों को वहन करते हुए भी अपनी संरचना और प्रस्तुति में विज्ञापन सर्जनात्मक माध्यम है। उसका संबंध जहाँ एक ओर लोगों के सपनों, आशाओं, रुचियों और आवश्यकताओं से है, वहीं उनके जीवन जगत, संस्कृति और रिवाजों से भी है। इसलिए विज्ञापन की संरचना के लिए विशिष्ट रचनात्मक प्रतिभा चाहिए जो भाव और भाषा की क्षमताओं को संचार तकनीकों से प्रभावशाली ढंग से जोड़ पाए। भाषिक अभिव्यक्ति के रूप में विज्ञापन की अपनी अलग सत्ता है। विज्ञापन की भाषा का स्वरूप साहित्यिक भाषा से अलग होता है। वह व्याकरण के रूढ़ ढाँचे तक सीमित न रहकर भाषा का नित नया मुहावरा गढ़ते हुए उसके अर्थ का विस्तार करती है।
आगे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
अधिक पढ़ने के लिए, किसी भी पुस्तक पर क्लिक करें
अधिक पढ़ने के लिए, किसी भी पुस्तक पर क्लिक करें
निबंधों की दुनिया’ श्रृंखला के अंतर्गत इन तीनों पुस्तकों में हिंदी के महत्वपूर्ण रचनाकारों के निबंधों का संकलन है। ये सभी रचनाकार हिंदी साहित्य के इतिहास में अपना विशिष्ट स्थान रखते हैं। उनके विचार न केवल उनके साहित्य को रोशन करते हैं बल्कि साहित्यिक परंपरा की विकास धारा को भी दिशा देते हैं।
अधिक पढ़ने के लिए, किसी भी पुस्तक पर क्लिक करें
अधिक पढ़ने के लिए, किसी भी पुस्तक पर क्लिक करें